Posts

Showing posts from June, 2014

क्योंकि आपके हौंसले ज़िन्दगी के हर इम्तिहान से बड़े हैं..

ज़िन्दगी में हर चीज़ के दो पहलू होते हैं |  धूप है तो छाँव भी है | अँधेरा है तो उजाले भी हैं | मुश्किलें हैं तो मंज़िलें भी हैं | और ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सच ये हैं की ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती | हर घडी, हर लम्हा ज़िन्दगी बदलती रहती है |वो  ज़िन्दगी जो कभी हमें सर आँखों पे बिठा लेती हैं वही ज़िन्दगी कभी सिर्फ एक ठोकर से धुल भी चटा देती हैं | ज़िन्दगी में अगर कभी सब हमारे हिसाब से होता हैं तो कभी सब हमारी चाहत, हमारी मर्ज़ी के खिलाफ होता है |  इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की आपका हुनर क्या है , आप कितने होशियार है , इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की की आप कितने होनहार हैं और इस बात से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितने तैयार है क्योंकि ज़िन्दगी तारीख बता के इम्तेहान नहीं लेती और इंसान गोरा हो या काला , अमीर हो या गरीब, अच्छा हो या बुरा इम्तेहान सबको देना पड़ता है |  हर इंसान की ज़िन्दगी में वो वक़्त आता हैं जब कुछ सही नहीं होता,  हम जो चाहे वो नहीं होता, जब हमारी हर चाल उलटी पड़ने लगती है , जब ज़िन्दगी पहेली की तरह उलझने लगती है | आपकी ज़िन्दगी में ...